IND vs SA Final: भारत ने एकबार फिर से साबित किया कि वह महिला क्रिकेट के सबसे ताकतवर देशों में से एक है, जब उसने 2025 के अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब साउथ अफ्रीका को हराकर अपने नाम किया। यह भारत के लिए लगातार दूसरा अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा मौका था, और उन्होंने इस बार भी अपनी पूरी ताकत और शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

फाइनल मुकाबला कुआलालंपुर के बेयूमास ओवल स्टेडियम में हुआ, जहाँ भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेजोड़ खेल दिखाया। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें पस्त कर दिया। साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में सिर्फ 82 रन ही बना सकी और पूरी टीम ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से गोंगडी त्रिशा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए, वहीं वैष्णवी शर्मा, आयुषी शुक्ला और परुणिका सिसोदिया ने भी 2-2 विकेट झटके।

IND vs SA Final

भारतीय टीम को जीतने के लिए 83 रनों का मामूली सा लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने महज 1 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। गोंगडी त्रिशा और कमलिनी की शानदार साझेदारी ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दी, और फिर बाकी के बल्लेबाजों ने मिलकर लक्ष्य को बखूबी चेज किया।

इसे भी पढ़ें: गुस्से की दवा

इस वर्ल्ड कप में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक भी मैच नहीं गंवाया। वेस्टइंडीज, मलेशिया, श्रीलंका, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड जैसे मजबूत विपक्षों को हराकर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक अपनी जगह बनाई और फिर फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता।

टीम इंडिया की कप्तान निकी प्रसाद ने इस जीत को बहुत खास बताया और उनकी पूरी टीम ने इस वर्ल्ड कप में दिखाया कि युवा क्रिकेटर्स में कितनी संभावनाएँ हैं। भारत के लगातार दूसरे खिताब से यह साबित हो गया कि भारतीय महिला क्रिकेट का भविष्य बहुत उज्जवल है।

इसे भी पढ़ें: इन गलतियों की वजह से ममता कुलकर्णी से छिना महामंडलेश्वर का पद

Spread the news