प्रतापगढ़: ग्रॉस रूट हॉकी प्रोमोशन एन्ड डेवेलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत अनवर हॉकी सोसाइटी की तरफ से रविवार को जीआईसी के मैदान पर आयोजित श्रृंखला का पांचवां मैच खेला गया।उक्त मैच पडिला एकेडमी फाफामऊ एवं अनवर हाकी सोसाइटी के मध्य खेला गया। आयोजित मैच में अंडर 14,अंडर 16 और अंडर 16 गर्ल्स की टीमों ने भागेदारी की। खेले गए उक्त तीनों मैचों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। गर्ल्स टीम में पडिला फाफामऊ जहां विजेता रही वहीं अंडर 14 -16 में अनवर हाकी सोसाइटी प्रतापगढ़ विजेता हुई।

आयोजित हॉकी मैच का शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम लता राज, रमज़ान राईन एवं सोसाइटी के कोच खुर्शीद अली तथा अलाउद्दीन ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान अनवर हॉकी सोसाइटी के अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाडी अनवर खान ने पडिला हॉकी एकेडमी के कोच दिनेश कुमार और मो वली का वर्चुअल स्वागत किया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि मौजूद जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम लता राज ने अपने सम्बोधन के दौरान बच्चों को खेल की बारीकियों और कलात्मक हॉकी कैसे खेलने का महत्वपूर्ण टिप्स दिया।

Gross Root Hockey Promotion and Development Program

इस मौके पर जमीयत उर राईन फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य रमज़ान राईन ने कहा कि हॉकी भारत के प्राचीन खेलों में से एक है हालांकि इसकी जड़ें अब योग्य हॉकी खिलाडियों और आवश्यक सुविधाओं की कमी की वजह से कमजोर हो गई हैं। किन्तु उसे गति देने के लिए अनवर हाकी सोसाइटी ने जो कदम उठाया है वह बहुत सराहनीय है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा सरकार में मिल रहा है किसान सम्मान निधि 

इस दौरान पत्रकार शिवेश शुक्ल व छायाकार ओम जी को सम्मान जमीयत उर राईन फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य रमज़ान राईन एवं अनवर हॉकी सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य शमीम राईन सहित सोसाइटी के सदस्यों ने बुके व मोमेंटो देकर स्वागत एवं सम्मान किया। अंत में सोसाइटी के वरिष्ठ कोच खुर्शीद अली ने सभी अतिथियों व आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व रणजी खिलाड़ी आदित्य शुक्ल,सोसाइटी के सदस्य अलाउद्दीन, मो.अलीम राईन, विनोद कुमार गुप्ता, मुख्तार,अली हुसैन, इरफान राईन सहित आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: मेयर प्रमिला पांडेय ने गोपनीयता को किया भंग, FIR दर्ज करने के निर्देश

Spread the news