Gondia Train Accident: महाराष्ट्र के गोंदिया शहर के करीब रायपुर से नागपुर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर हो गई है। इस हादसे में 50 से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है, जिसमें से 13 की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं ट्रेन की तीन बोगी पटरी से उतर जाने से आवागमन बाधित हो गया है, जिसके चलते कई ट्रेनों को कुछ समय के लिए निरस्त कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, पैसेंजर ट्रेन भगत की कोठी रायपुर से नागपुर की तरफ प्रस्थान कर रही थी, इसी दौरान मालगाड़ी और पैसेंजर आमने-सामने आ गई। बताया जा रहा है कि इस उस वक्त सिग्नल नहीं दिख रहा था। इस दुर्घटना में तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया। राहत की बात है कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई। घायल सभी यात्रियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़ें: मुस्लिम फतवा देने वालों को फांसी पर लटकाओ

उधर दुर्घटना की वजह से रास्ता अवरुद्ध हो गया है, जिसके चलते कुछ ट्रेन को बेटिंग में डाल दिया गया है। पटरी दुरुस्त करने का काम तेजी से चल रहा है, उम्मीद है कुछ घंटों में रास्ता बहाल हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: विधायक के चाचा हैं, लाठी तो भांजेंगे ही!

Spread the news