Gonda News: अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ (All India Yoga Teachers Federation) के तत्वाशवधान में राष्ट्रीय योग वीर सम्मान-2022 का आयोजन किया जा गया। यह आयोजन 9 नवम्बर को नई दिल्ली के लाजपत भवन ऑडिटोरियम में किया गया, जिसमें आयुर्वेदिक चिकित्सालय योग वेलनेस सेंटर पंडरी कृपाल गोंडा के योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी को समाज के सभी महत्वपूर्ण वर्गों के बीच योग के प्रचार-प्रसार एवं उनके द्वारा स्वस्थ समाज के निर्माण में योग के क्षेत्र में सराहनीय कार्य हेतु विशेष योगदान के लिए राष्ट्रीय योगवीर सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री डॉ मुंजपरा महेंद्रभाई कालूभाई, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र ‘टेनी’, केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री, कौशल किशोर, केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन जल मार्ग एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्रीपाद नाईक, मोरार देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग के डॉयरेक्टर डॉ ईश्वर वी. बसवारेड्डी, अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष योगगुरु मंगेश त्रिवेदी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: कारोबारी परिवार के 6 सदस्यों ने खाया जहर, 5 की मौत

उक्त कार्यक्रम में देश के प्रत्येक विभिन्न प्रदेशों से योग के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले योग प्रशिक्षकों को मुख्य रूप से कोविड काल में इम्यूनिटी बूस्टर ऑनलाइन योगाभ्यास कार्यक्रम, नई शिक्षा नीति में योग एक स्वतंत्र एवं अनिवार्य विषय महा अभियान के अंतर्गत संपूर्ण देश के अंदर 435 से अधिक सांसदों 12 केंद्रीय मंत्रियों तीन मुख्यमंत्रियों एवं 600 से अधिक राजपत्रित अधिकारियों को ज्ञापन, 51 लाख सूर्य नमस्कार कार्यक्रम, पीएम मोदी के 71वें जन्मदिवस के अवसर पर 71 लाख सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम, 21 लाख स्कूली बच्चों के लिए योगाभ्यास कार्यक्रम सहित पीएम मोदी के 72वें जन्म दिवस के अवसर पर 72 लाख लोगों को हृदय रोगों से बचाव के साथ ही साथ योगाभ्यास कार्यक्रम आदि योग के विभिन्न उपक्रमों में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए गोंडा के योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी के साथ-साथ अन्य योग प्रशिक्षुओं अनिल भट्ट, गौरव गुप्ता, आशीष गुप्ता को भी सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़ें: The Kerala Story: सच को दबाने की हो रही साजिश

Spread the news