-ड्रोन की मदद से चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की नजर

Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंण्डा जनपद में मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा मेला व स्नान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने सुरक्षा व्यवस्था में लगे समस्त पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को सतर्क रहते हुए कार्तिक पूर्णिमा मेला व स्नान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। अपर पुलिस अधीक्षक ने स्वयं अयोध्या-गोंडा बॉर्डर में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया।

Gonda News

बड़े वाहनों के डायवर्जन की प्रभावी व्यवस्था व मेला से लौट रहे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस बल द्वारा सजगता व सतर्कता पूर्वक मुस्तैद रहकर व चप्पे-चप्पे पर ड्रोन कैमरे से भी सतर्क नजर बनाए रखते हुए जनपद गोंडा में कार्तिक पूर्णिमा स्नान व मेला को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु संबंधित पुलिस अधिकारी कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

गोण्डा से आवेश अंसारी की रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें: कार्तिक पूर्णिमा पर श्रधालुओं ने रामगंगा में लगाई डुबकी

Spread the news