Gonda News: जिले के पंड़री कृपाल ब्लाक के नवसृजित ग्राम पंचायत उकरा में उचित दर दुकान के चयन हेतु आयोजित बैठक में ब्लाक कर्मियों द्वारा ग्राम प्रधान के दबाव में प्रधान भाभी की अध्यक्षता में संचालित शक्ति स्वयं सहायता समूह के चयन सम्बंधी औपचारिकता पूरी कर प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेज दिया है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी उज्जवल कुमार को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर उक्त प्रस्ताव को निरस्त कर पुनः प्रस्ताव कराए जाने तथा प्रस्ताव चयन के लिए बैठक में मौजूद एडीओ पंचायत शिवम सिंह, एडीओ एसटी नरेन्द्र सोनी व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अरुणिमा वर्मा के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही का अनुरोध किया है।

शिकायती प्रार्थना पत्र पर मंगलम स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सरोज गुप्ता, बच्चा, माधवराज, अंकित, गोलू, राजू, रमपत, रामबरन, पप्पू, दीपक सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किया है।

इसे भी पढ़ें: डिंपल बनाम शाक्य हुआ चुनाव तो शिवपाल फिर हुए सपाई

Spread the news