परसपुर: विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते आए दिन कोई न कोई हादसे का शिकार हो रहा है। विशुनपुर कला के मैटहा में शनिवार देर शाम बिजली पोल के स्टे रॉड में करंट उतरने से अनिल सिंह भैंस की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने इस घटना का जिम्मेदार बिजली विभाग को बता कर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार अनिल सिंह की भैंस घर के पास लगे पोल की स्टे राड की चपेट में आ गई। स्टे राड में विद्युत उतरने से भैंस की मौके पर ही मौत गई। अनिल सिंह के मुताबिक उनकी भैंस की कीमत एक लाख रुपए के करीब थी। वहीं घटना पर स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर गुस्सा जाहिर करते हुए लापरवाही का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि शिकायत के बावजूद भी विद्युत विभाग लापरवाह बना हुआ है। ऐसे में कोई इंसान भी करंट की चपेट में आ सकता है।

इसे भी पढ़ें: मजदूरों का हक मार रहे ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी

भैंस मालिक अनिल सिंह ने विद्युत विभाग के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच एसआई रमेश वर्मा को सौंपी है। वहीं इस घटना से ग्रामीण में भय और आक्रोश बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें: जानें सरकार ने कितना बढ़ाया गन्ना मूल्य

Spread the news