सिद्धार्थनगर: गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाया गया। भाजपा जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामू गोंड ने आदिवासी गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के जीवनी पर विस्तार से चर्चा करते समाज के लोगो से कहा कि अंग्रेजी हुकूमत को जड़ से मिटाने के लिए तीर कमान से उनके सैनिकों को मार गिराया। इससे अंग्रेजी हुकूमत को यह भय सताने लगा कि इस तरह से तो उनके सैनिक ख़त्म हो जायेंगे। आदिवासी वीरांगना रानी दुर्गावती की इस वीरता को लेकर गोंड धुरिया समाज जीवन भर याद करता रहेगा।

इस मौके पर राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित नंदलाल गोंड, भाजपा जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष रामू गोंड, प्रधान धर्मेंद्र गोंड, जिला महामंत्री प्रवीण कुमार गोंड, जगन्नाथ धुरिया, आनंद गोंड, पवन धुरिया, सावित्री गोड, चंद्रशेखर गोंड, उमेश गोंड धर्मेंद्र गोंड व समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें: पवार ने ‘रफ्ता रफ्ता’ उद्धव को निपटा दिया

Spread the news