
छतरपुर: विश्वनाथ कॉलोनी स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के “सुखधाम” प्रांगण में महाशिवरात्रि के पावन पर्व का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मंचस्थ सभी लोगों का स्वागत तिलक, गुलदस्ते से किया गया। दीप प्रज्वलन कर सभी सभी ने शिवलिंग पर पुष्प अर्पण एवं आरती की।
उसके पश्चात सेवा केंद्र के प्रांगण में शिव ध्वज लहराया गया। बीके रीना बहन ने सभी को श्रेष्ठ जीवन जीने के लिए संकल्पों की प्रतिज्ञा कराई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं ब्रह्मकुमारीज़ के समाज सेवा प्रभाग की जोनल कोऑर्डिनेटर शैलजा बहन ने अपने संबोधन में कहा की हमारे जीवन में सारी भागदौड़ ख़ुशी के लिए है, लेकिन यह ख़ुशी है कहाँ, मनुष्य समझ नहीं पाता।
साधन तन को ख़ुशी दे सकते हैं लेकिन मन को सुकून के लिए ज्ञान की जरूरत है। साथ ही सभी को खुश रहने का उपाय बताया कि सभी भगवान को सम्बन्ध के रुप में याद करे हमेशा ये सोचो कि मैं बहुत खुश नसीब आत्मा हूँ। स्वयं भगवान ने मुझे अपना बनाया है।
इसे भी पढ़ें: सभ्यताएं संवाद करती हैं, संघर्ष नहीं: प्रो. संजय द्विवेदी
इस अवसर पर रमा दीदी ने बहुत अच्छी बात बताई “परमात्मा के जन्मदिन पर हम उनको अपनी कोई भी बुराई रूपी गिफ्ट देंगे तो वह भोला होने के कारण आपके अन्दर बुराई की जो जगह खाली पड़ी है वहाँ कोई न कोई अच्छाई भर देगा।” ब्रह्माकुमारी रमा बहन ने योगाभ्यास करवाया और परम शांति की अनुभूति करवाई। इसके साथ ही पधारे हुए अतिथियों का धन्यवाद किया।
इसे भी पढ़ें: शूली को शूल में बदल देता है कर्म