बस्ती: मंगलवार को बीआरसी हर्रैया के प्रांगण में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी बड़कऊ वर्मा के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक विक्रम प्रसाद, जिला स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक घनश्याम सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

Basic Children Sports Competition

प्राथमिक विद्यालय तेनुआ की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का स्वागत प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष शुक्ला राजकुमार तिवारी बाबूलाल ओझा शिक्षामित्र संघ के रमेश मिश्रा ए आर पी गिरजेश सिंह उदय प्रताप सिंह उमेश सिंह संदीप सिंह सुनील बौद्ध ने माल्यार्पण कर बैज लगाकर किया।

इसे भी पढ़ें: याद किये गये लोकनायक राजनारायण

बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय तेनुआ के प्रियांशु,100 मीटर में महादेवा के अखिलेश,200 मीटर में कोदई सिकरी के कपिल, कबड्डी में उभाई तथा बालिका वर्ग में 50 मीटर में सहसराव की अंकिता, 100 मीटर में महादेवा की विनीता कबड्डी में मझौवा ने जीत दर्ज किया। खेल सम्पन्न कराने में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक भीमसेन सिंह एवं खेल अनुदेशक पवन मिश्र, दीपक सिंह, राजकुमार, उत्तम वर्मा, जीतेन्द्र रावत,कपिल देव वर्मा, बबली सिंह,प्रीती त्रिपाठी, मिथलेश, वर्मा ने सहयोग किया।

Basic Children Sports Competition

इस दौरान कमलेश सिंह,प्रमोद त्रिपाठी, योगेश सिंह, अखिलेश सिंह,रवीश कुमार मिश्र, विवेक कान्त पाण्डेय,नरेन्द्र पाण्डेय, हनुमान दूबे, चिन्मय राय,काशीराम वर्मा, रजनीश पाण्डेय,अमर चन्द वर्मा,सर्वदेव सिंह,राजकुमार विश्वकर्मा, अर्जुन प्रसाद, महेंद्र कुमार,जितेंद्र कुमार, राजीव शरण, राम तौल शर्मा, विद्या सागर वर्मा, विवेक यादव, मनोज द्विवेदी, प्रेम सागर, अविनाश सिंह, भारती शुक्ला,नीलम सिंह, नीला शुक्ला, मीरा चौधरी, इंद्रा सिंह, सौम्या द्विवेदी, ज्योति शुक्ला,एकता सिंह, निरूपमा तिवारी, तान्या सिंह, मंजू पाण्डेय, शैलजा सिंह, ममता त्रिपाठी सहित तमाम शिक्षक,शिक्षामित्र, अनुदेशक तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: कानून व्यवस्था बनने तक प्रयास जारी रखने का प्रस्ताव पारित

Spread the news