Bareilly News: जीआरएम स्कूल (GRM School) के नैनीताल रोड कैंपस (Nainital Road Campus) में नैनीताल रोड ब्रांच (Nainital Road Branch) और डोहरा रोड ब्रांच (GRM Dohra Road Branch) के मध्य 20-20 क्रिकेट का एक मैत्रीपूर्ण मैच खेला गया। जीआरएम डोहरा ब्रांच (GRM Dohra Road Branch) ने टॉस जीतकर निर्धारित 20 ओवर में सब विकेट गवांकर 104 रन बनाए। उनकी ओर से रमन अरोरा ने सर्वाधिक 32 रन बनाए।

105 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नैनीताल रोड ब्रांच ने भी शुरुआत में चार विकेट जल्दी गवां दिए थे। सुधीर सैनी ने तीन छक्के व एक चौके की 35 रन की आतिशी पारी से टीम को सहारा दिया। टीम के विकेट कीपर कप्तान रणवीर रावत ने 27 रन तथा अरविंद गुप्ता ने नाबाद 15 रनों की धुआँधार बल्लेबाज़ी से एक विकेट शेष रहते अपनी टीम को विजय दिला दी। जीआरएम नैनीताल रोड ने 108 रन बनाकर मैच जीत लिया।

इससे पहले मैच की मुख्य अतिथि पारुल अग्रवाल ने फीता काटकर मैच शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने दोनों टीमों से परिचय भी प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली ने इस अवसर पर अभ्यास के तौर पर खेली गई शुरुआती तीन गेंदों में दो चौके लगाकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। जीआरएम नैनीताल रोड के प्राचार्य रणवीर सिंह रावत ने सभी अतिथियों व खिलाड़ियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जीआरएम डोहरा ब्रांच के प्राचार्य शील सक्सेना की गरिमामयी उपस्थिति रही। मैच कमेंटेटर रजनीश त्रिवेदी, सौरभ सक्सेना व मनीष भसीन रहे। मैच में स्कोरिंग ममतेश माहेश्वरी तथा योगेंद्र नेगी ने की।

इसे भी पढ़ें: दो दिवसीय कार्यशाला में युवाओं ने सीखा फिल्म बनाने का कौशल

जीआरएम कालेज

टीम डोहरा (पीली टीशर्ट), हर्षित गुप्ता (कप्तान), पुनीत सप्रा (विकेटकीपर), रमन अरोरा, सौरभ सक्सेना, लवी चांदना, विकास शर्मा, लुइस पास्कल, आदर्श कुमार, जितिन जोसेफ़, आलोक सिंह, अंकुर अग्रवाल।

टीम नैनीताल रोड ब्रांच (लाल टीशर्ट), रणवीर सिंह रावत (कप्तान व विकेटकीपर), मनीष बोरा, ममतेश माहेश्वरी, अनिल भालोठिया, प्रकाश भट्ट, अरविंद गुप्ता, संदीप शर्मा, सुधीर सैनी, प्रशांत कुमार, मनीष भसीन, सुरेश शर्मा।

इसे भी पढ़ें: आरोपी पुलकित आर्य पर लगेगा गैंगस्टर

Spread the news