bhuiyan mata mandir: राजधानी लखनऊ के आईआईएम रोड स्थित सरौरा गांव में मौजूद बड़ी भुइयन माता मंदिर इन दिनों आस्था और भक्ति का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। यहां चल रहे 11 दिवसीय हनुमत महायज्ञ और नागा साधु आनंद गिरि महाराज द्वारा की जा रही पंचधूनी अग्नि तपस्या ने श्रद्धालुओं का ध्यान खींचा है।

भक्ति और तप का यह संगम 31 मई से शुरू हुआ है और प्रतिदिन यहां श्रद्धालुओं का भारी जुटान देखने को मिल रहा है। तपस्या स्थल पर साधु आनंद गिरि महाराज तपती धूप में पांच दिशाओं से जलती अग्नि के बीच बैठकर सूर्य साधना कर रहे हैं। यह दृश्य श्रद्धालुओं के लिए आस्था का अनोखा अनुभव बन गया है।

हनुमत महायज्ञ में रोज हो रहा वैदिक अनुष्ठान

मंदिर परिसर में चल रहे हनुमत महायज्ञ में आचार्य शिवाकांत द्विवेदी और उनकी टीम के वैदिक पंडित विधिवत हवन और मंत्रोच्चार कर रहे हैं। छठे दिन की शाम नागा साधु आनंद गिरि की उपस्थिति में मुख्य यज्ञ कुंड के साथ बनाए गए 9 अन्य हवन कुंडों में श्रद्धालुओं ने आहुति अर्पित की। इस अवसर पर कल्याणी गिरि सहित कई साधु-संत और सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। धार्मिक माहौल में हर कोई भक्ति में डूबा नजर आया।

bhuiyan mata mandir

जनकल्याण के लिए हो रहा आयोजन

नागा साधु आनंद गिरि महाराज ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य जनकल्याण, सद्बुद्धि और धर्म के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से इस भव्य धार्मिक अनुष्ठान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। इस आयोजन की शुरुआत एक भव्य कलश यात्रा से हुई थी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे। यहां राम कथा का भी प्रतिदिन आयोजन किया जा रहा है, जो भक्ति रस से वातावरण को सराबोर कर देता है।

इसे भी पढ़ें: जनगणना की तारीख घोषित, जानिए कब और कहां से होगी शुरुआत

10 जून को महायज्ञ की पूर्णाहुति, 11 जून को भंडारा और मेला

यह धार्मिक आयोजन 10 जून को हनुमत महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ समाप्त होगा, और 11 जून को विशाल भंडारा एवं मेला आयोजित किया जाएगा। आयोजकों के अनुसार, इस दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: संवाद और संचार की दुनिया में बज रहा हिंदी का डंका

Spread the news