गोंडा: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। इसके लिए गोंडा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज और क्षेत्राधिकारी करनैलगंज ने क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च कर लोगों को थयमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने का संदेश दिया। फ्लैग मार्च के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मोटरसाइकिल दस्ता भी मौजूद रहा।

फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा गया। साथ ही चौराहों व अन्य जगहों पर लगे पोस्टर व बैनर का हटवाया गया। इस दौरान गाड़ियों को रोककर उनकी जांच भी की गई। इसी क्रम में जनपद के अन्य थानों की तरफ से पैदल गश्त किया गया और पोस्टर-बैनरों को हटवाया गया।

इसे भी पढ़ें: आप ने जारी की 150 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

Spread the news