Chamoli Glacier Burst: उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार को एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें 57 मजदूर एक ग्लेशियर फटने से बर्फ में दब गए। यह घटना बद्रीनाथ धाम से तीन किलोमीटर आगे माणा गांव के पास हुई, जहां सड़क पर बर्फ हटाने और मरम्मत का काम चल रहा था। मजदूर सड़क पर बर्फ हटा रहे थे कि अचानक एक ग्लेशियर फटने से वे बर्फ में फंस गए। हादसे के बाद, रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू कर दिया गया। अब तक 10 मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, जबकि बाकी की तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक, ये मजदूर एक निजी ठेकेदार के तहत काम कर रहे थे और यहीं पास में कैंप भी लगाए हुए थे। हादसे के समय क्षेत्र में भारी बर्फबारी हो रही थी, जिससे बचाव कार्य में कठिनाइयाँ आ रही हैं। बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) और जिला पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।

इसे भी पढ़ें: भीतरी और बाहरी दुश्मनों से सावधान

BRO के कमांडर अंकुर महाजन ने बताया कि सुबह 8 बजे उन्हें पहाड़ी से ग्लेशियर फटने की सूचना मिली थी। जल्द ही बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन बर्फबारी की वजह से स्थिति और जटिल हो गई है। फिलहाल, सभी टीमों का प्रयास है कि जितने भी मजदूर बर्फ में दबे हैं, उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित निकाला जाए। इस घटना के बाद, क्षेत्र में चारधाम यात्रा के लिए तैयारियाँ तेज़ कर दी गई हैं, और सड़क निर्माण कार्य भी जारी रखा गया है।

इसे भी पढ़ें: अक्षरा सिंह निजी जिंदगी पर खुलकर बात नहीं करतीं

Spread the news